Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिला कलेक्टरों को हवाई सर्वेक्षण करने के दिशा निर्देश किए जारी

image

Sep 17, 2019

राकेश तोमर : चम्बल नदी में बढ़ते जल प्रकोप से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिला कलेक्टरों को हवाई सर्वेक्षण करने के दिशा निर्देश जारी किए है। 

नदी का जल स्तर अपने उफान पर
बता दें कि राजस्थान के कोटा बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी से चम्बल नदी का जल स्तर अपने उफान पर बना हुआ है जिसकी वजह से चम्बल के किनारों पर बसे गांव डूब क्षेत्र में आ गए है। गांवों से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। हालात ये है कि गाँव वालों तक पहुंचने के लिए भी कोई सुविधा प्रशासन की ओर से नही की गई थी बाद में खबर दिखाए जाने पर कमलनाथ सरकार हरकत में आई और रात को ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को हेलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराई, जिससे बाढ़ में फंसे लोगों का पता लगाया जा सके और बाढ़ से होने वाले नुकसान का जायजा लिया जा सके।

कमलनाथ सरकार के विधायक भी रहे मौजूद
हवाई निरीक्षण में जिला कलेक्टर सहित कमलनाथ सरकार के विधायक भी मौजूद रहे। कमलनाथ सरकार ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिये हर संभव सहायता देने की घोषणा की है ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस भयावह स्थिति से बाहर निकाला जा सके।