Loading...
अभी-अभी:

विदेश में रहने वाले बच्चों से अब उनके माता पिता कर सकेंगे फ्री आॅफ कॉस्ट बात

image

Jul 31, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर :  भोपाल के सभी विश्रामघाटों में अब जल्द ही वीडियों कांफ्रेस की व्यवस्था की जाएगी जिससे विदेश में रहने वाले बच्चों से उनके माता पिता फ्री आफ कोस्ट बात कर सकेंगे। ये बात महापौर आलोक शर्मा ने कही है भदभदा विश्रामघाट में 6 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यो का आज भूमी पूजन राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता औऱ महापौर आलोक शर्मा ने किया है।

5 करोड़ के विकास कार्यों को दो चरणो में सम्पन्न किया जाएगा साथ ही इन विकास कार्यों मे 1 करोड़ 20 लाख से अंतिम संस्कार करने के लिये मशीन लगाई जाएगी जिसे इसी में जोड़ दिया गया है जिससे बजट 6 करोड़ 20 लाख हो गया है। पहले चरण में 3 करोड के विकास कार्यों का काम किया जाएगा और फिर वाकी का काम दूसरे चरण मे किया जाएगा।

राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और महापौर आलोक शर्मा ने भूमी पूजन करने के बाद विश्रामघाट मे पौध रोपण का काम भी किया। साथ ही महापौर ने कहा कि भोपाल के बैरागढ़ विश्रामघाट, छोला विश्रामघाट, सुभाष नगर विश्राम घाट, गोविंदपुरा विश्राम घाट औऱ भदभदा विश्राम घाट मे जल्द ही वीडियों कॉफ्रेस की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे विदेश मे रह रहे बच्चों से उनके माता पिता फ्री में बात कर सकेंगे। ये सौगात उन बुजुर्ग लोगों के लिये की जा रही है जो किसी कारणबस अपने बच्चों से बात नही कर पाते है उन्हें निगम द्वारा ये सौगात दी जाएगी।