Loading...
अभी-अभी:

हमारा पत्रकार खेल में नफरत फैला रहा है : मोहम्मद कैफ

image

Jul 31, 2018

देश में एक ओर जहां मराठा आरक्षण की मांग कर रहे है वहीं दूसरी ओर अब क्रिकेट के मैदान पर भी आरक्षण की मांग उठी है और इससे हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मोहम्मद कैफ की भावनाएं बुरी तरह आहत हुई है जहां वे आरक्षण को लेकर बुरी तरह भड़क गए मोहम्मद कैफ ने इस बार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ यानी कि मीडिया को लेकर अपनी जमकर भड़ास निकाली जहां उन्होंने हाल ही में एक वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल पर आक्रोश व्यक्त किया।

86 साल में भारतीय क्रिकेट में 4 खिलाड़ी ही SC, ST के

मोहमद कैफ ने एक निजी वेबसाइट पर एक आर्टिकल पढ़ा था जिसमे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को लेकर एक आर्टिकल छपा था आर्टिकल में लिख हुआ था कि टेस्ट स्टेटस हासिल करने के 86 साल में भारतीय क्रिकेट में 290 खिलाड़ियों में से केवल 4 खिलाड़ी ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के हैं यहां सीधे तौर पर लेखक के विचार आरक्षण से मेल खा रहे थे इस पर कैफ काफी दुःखी नजर आए।

मोहम्मद कैफ ने ट्विटर अकाउंट पर जमकर निकाली भड़ास

मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वेबसाइट को लेकर जमकर भड़ास निकली जहां उन्होंने वेबसाइट को घेरते हुए कहा कि पके संस्थान में कितने सीनियर एडिटर SC या ST हैं शायद खेल ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां जाति के सभी बाधाओं को सफलतापूर्वक तोड़ा गया है उन्होंने कहा कि हमारा पत्रकार खेल में नफरत फैला रहा है।