Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः रेत के अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने को लेकर कलेक्टर ने खुद संभाली कमान

image

Jan 25, 2020

गणेश विश्वकर्मा - जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में केन नदी से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने खुद कमान संभाल कर बड़ी कार्यवाहियां की है। पिछले तीन दिनों से लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। अभी तक हुई कार्यवाहियों में मोहाना नं 1 और वीरा नं 3 पंचायत की रेत खदानों की ईटीपी बंद करते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई है। साथ ही 30 रेत से भरे ओवरलोड वाहन जिसमे डंफर व ट्रक शामिल हैं, इन सभी को जब्त किया गया है और खदानों में लगी तीन एलएनटी मशीनों को जब्त किया गया है ।

अभी तक 30 ओवरलोड वाहन सहित तीन एलएनटी सहित दो खदाने हुआ निरस्त

गौरतलब है कि पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में केन नदी से रेत माफिया बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन बीते कुछ महीनों से कर रहे थे। जिस पर लगाम लगाने के लिए पन्ना कलेक्टर ने खदानों में स्वयं जाकर कार्यवाहियां करते हुए लगभग 15 ओवरलोड वाहन सहित तीन एलएनटी मशीनों को जब्त किया था। शुक्रवार शाम पन्ना कलेक्टर ने मोहाना नंबर 1 और बीरा नंबर 3 रेत खदान की ईटीपी बंद करते हुए दोनों खदानों पर निलंबन की कार्यवाही की है। यह दोनों खदाने शासन द्वारा गौण खनिज नीति के तहत पंचायतों को आवंटित की गई थी, लेकिन इनमें रेत माफियाओं ने अपना कब्जा जमा लिया था। जिसमें सत्ता पक्ष के नेता भी शामिल थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही थी। इसके साथ बीती रात मंडला थाना पुलिस व देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने लगभग दो दर्जन से ज्यादा रेत से भरे ओवरलोड वाहनों को जब्त किया। इस कार्यवाही में खनिज विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की। अभी तक हुई कार्यवाहियों में 30 ओवरलोड वाहन जिसमें ट्रक डंफर शामिल है और तीन एलएनटी मशीनें जब्त की गई हैं। इसके साथ ही दो खदानों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।