Loading...
अभी-अभी:

रतलामः भाजपा ने कांग्रेस की नीतियों का किया विरोध, एडीएम जमुना भिड़े को सौंपा ज्ञापन

image

Jan 25, 2020

अमित निगम - रतलाम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सांसद गुमान सिंह डामोर के नेतृत्व में तथा रतलाम विधायक चेतन कश्यप ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना जावरा विधायक राजेंद्र पांडे तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कलेक्टोरेट का घेराव किया गया तथा कांग्रेस की रीति नीति का विरोध किया गया। एक ज्ञापन भी एडीएम जमुना भिड़े को सौंपा गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया गया एवं सीएए के समर्थन में नेताओं के द्वारा भाषण देते हुए एक बार पुनः प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि वह सरकार के इशारे पर कार्य न करे, नहीं तो भाजपा की सरकार आने पर उन्हें चिन्हित कर कर दंडित किया जाएगा। सांसद गुमान सिंह डामोर ने खुलेआम अधिकारियों को चेतावनी दी, निष्पक्षता से काम करें, विस्थापन भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान न करें। यह आंदोलन 2 घंटे तक चला।

कांग्रेसियों के द्वारा सांसद गुमान सिंह डामोर को काले झंडे दिखाने का किया गया प्रयास

इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर तथा अंदर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात थी। नेता प्रतिपक्ष के द्वारा अशोभनीय भाषा के पश्चात कांग्रेसियों के द्वारा सांसद गुमान सिंह डामोर को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया गया। अपने भाषण में गुमान सिंह डामोर ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी के साथ-साथ यह भी कहा कि विगत 15 साल में हमने कांग्रेसियों को कभी नहीं छोड़ा। अब कांग्रेसी काले कौवे होकर कांव-कांव कर रहे हैं। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। सांसद गुमान सिंह डामोर ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ विद्वेषपूर्ण कार्रवाई की गई तो भाजपा के द्वारा एक बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि झूठे वचन पत्र के आधार पर प्रदेश की सत्ता की आने वाली कांग्रेस की सरकार माफियाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाने का प्रोपेगंडा कर रही है। एक साल में सरकार ने शराब माफियाओं को सरंक्षण दिया है और प्रदेश में शराब की नदियां बह रही है। ग्रामीण विधायक ने किसान ऋण माफी को लेकर मुद्दा उठाया तो वहीं विधायक चेतन कश्यप के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर किए जा रही कार्रवाई का विरोध किया।