Loading...
अभी-अभी:

सोहागपुरः कलेक्टर की समीक्षा बैठक, पटवारी, आरआई सचिव बीआरएस को सख्त निर्देश

image

Jun 26, 2019

देवेंद्र कुशवाहा- मंगलवार शाम को कलेक्टर शैलेंद्र सिंह जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने लगभग 3 घंटे समीक्षा बैठक ली। 1 घंटे से अधिक समय की बैठक पटवारी आरआई के साथ हुई, जिसमें कलेक्टर ने फौती नामांतरण, भूमि बंटवारा, ऋण पुस्तिका, खसरा किश्तबंदी, नकल सहित विभिन्न कार्य जो आम जनता के हित से जुड़े हैं, को तत्परता से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, जो कर्मचारी लापरवाही बरतेगा उस पर कार्यवाही होगी और जो अच्छा कार्य करेगा, उसे आगे लाएंगे। आम जनता को परेशानी नहीं होना चाहिए।

लापरवाही बरतने पर दो जीआरएस की सेवा समाप्त

मीडिया के सवाल के जवाब में शैलेंद्र सिंह ने कहा कि लापरवाह पर कार्रवाई और अच्छे कार्य पर इनाम मिलेगा। जनहित और आम आदमी से जुड़ी कोई फाइल उनके पास पेंडिंग नहीं रहती। वह तुरंत फाइल को देख कर कार्रवाई करते हैं। कोई पेंडिंग फाइल बता दे तो मैं इनाम दूं। वहीं दूसरी ओर सचिव और जीआरएस के कामों की समीक्षा के दौरान दो ग्राम पंचायत के केजीआरएस की कलेक्टर ने सेवा समाप्ति के आदेश दिए। ग्राम गुरारी केजीआरएस सुनील पटेल और ग्राम अकोला के अंतर्गत रघुराज सिंह को हटाया गया है। इनके द्वारा कार्य में अनियमितता और लापरवाही बरती गई थी।

नागरिकों से जल संरक्षण की अपील

कलेक्टर शेलेन्द्र सिंह ने कहा कि कलेक्टर ने जल संवर्धन संरक्षण पर जोर देते हुए नागरिकों से अपील की कि शासन तो अपने स्तर पर कार्य कर रहा है नागरिकों को भी अपने स्तर पर जल सहेजने के लिए आगे आना चाहिए और अपने स्तर पर सहभागिता निभाना चाहिए जल संकट गहरा गया है वाटर लेवल कम हो गया है सभी को जागृत होना होगा सब मिलकर कार्य करेंगे तब ही जल का संरक्षण होगा।