Jun 26, 2019
गिर्राज बौहरे : भिण्ड में सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करने का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। जहां एक युवक खुद को प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का भांजा बताते हुए 15 दिन से सरकारी सर्किट हाउस में रुका हुआ था। मामले पर जब भिंड दौरे पर आए प्रभारी मंत्री से बात की गई तो उनका कहना था कि उनका कोई भांजा यहाँ नहीं रुका है। यदि अगर ऐसा कोई कर रहा है तो उसके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल पिछले 15 दिनों से एक जमील नाम का शख्स भिंड के सर्किट हाउस में कमरा नंबर 3 में रुका हुआ था यह शख्स अपने आप को भिंड के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का भांजा बता कर सर्किट हाउस में रुका हुआ था। जब आज भिंड दौरे पर आए प्रभारी मंत्री से इस बारे में पूछा गया तो वह मामले से पल्ला झाड़ते नज़र आये। मीडिया के सवाल पर उनका कहना था कि उनका कोई भांजा यहां नहीं रुका। वह किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानते आप चाहे तो उसके खिलाफ f.i.r. कर उसे गिरफ्तार करवा दें।
फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। युवक को तुरंत देहात थाना ले जाकर वेरीफिकेशन के निर्देश सीएसपी डीएस बैस द्वारा दिए जाने के बाद भी देहात थाना प्रभारी सीपीएस चौहान को दिए। बता दें कि आरोपी शख्स पर न सिर्फ खुद को कांग्रेस के कद्दावर मंत्री आरिफ अकील का भांजा बताकर शासकीय संपत्ति के दुरुपयोग का आरोप है। बल्कि उस पर रेत के अवैध खनन में शामिल होने का भी संदेश है, क्योंकि कैमरे में ट्रैप होते वक्त उस कमरे में खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया समेत कई अन्य अधिकारी भी जमील के साथ थे। इस पूरे मामले पर भिंड विधायक संजीव को सिंह कुशवाह ने भी मामले की जांच की मांग की।