Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः बैंक में भारी रक्त की कमी के चलते कलेक्टर ने की एक अनूठी पहल

image

Jun 28, 2019

दीपेश साह- विदिशा के ब्लड बैंक में भारी रक्त की कमी के चलते एक अनूठी पहल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर चलाई गई। जहां जिला प्रशासन के अनेकों प्रशासनिक अधिकारियों ने और कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के सभागार में ही रक्तदान का काम किया है। मध्य प्रदेश रक्त सहायता समिति द्वारा इसमें सहयोग दिया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का यह कार्य समाज के लिए मिसाल

ब्लड बैंक इन दोनों रक्त की कमी से जूझ रहा है और इसका हल जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निकाला। उन्होंने स्वयं रक्तदान तो किया ही, साथ ही एडीएम, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर अनिल को विभाग के विभाग प्रमुख कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में ब्लड डोनेट करने का कार्य किया। तारीफ की बात यह है कि मीटिंग हॉल में ही कलेक्टर ने रक्तदान करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिए पलंग की व्यवस्था करवा दी थी। जहां ऑफिस खुलते ही यह क्रम शुरू हो गया और ऑफिस ड्यूटी तक ब्लड डोनेशन का कार्य संपन्न कराया गया।  कलेक्टर के मुताबिक निश्चित ही प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का यह कार्य समाज में जन जागृति लाएगा।