Loading...
अभी-अभी:

महँगे शौक औऱ लग्ज़री जिंदगी की चाह में कॉलेज छात्र बने अपराधी...

image

Mar 5, 2018

जबलपुर। महँगे शौक औऱ लग्जरी जिंदगी की चाह अच्छे भले लोगों को अपराधी बना देती है, ताजा मामला जबलपुर का है जहां लग्जरी लाईफ जीने और अपने महँगे से मँहगे शौक पूरा करने के लिए शहर के तीन पढ़े लिखे नौ जवान अपराधी बन गए।

एक आरोपी पुलिस अधिकारी का बेटा...

पुलिस गिरफ्त में आया एक आरोपी पुलिस अधिकारी का बेटा भी बताया जा रहा है।क्राईम ब्रांच और सिविल लाईन पुलिस ने तीन ऐसे लड़कों को गिरफ्तार किया है, जो कि चैन स्नैचिंग और लूट जैसे अपराध में लिप्त थे, पुलिस ने तीनों युवकों को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस गिरफ्त में आए एक आरोपी के पिता एस आई हैं, जो कि जबलपुर के ही एक थाने में पदस्थ हैं, पुलिस ने इनके पास से लूट के कई मोबाईल-जेवरात और वो बाईक बरामद की है, जिससे कि ये लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

अापस में दोस्त हैं तीनों आरोपी...

सिविल लाईन थाना प्रभारी अरविंद जैन के मुताबिक तीनों ही आरोपी कॉलेज के छात्र हैं, पर इनके महँगे शौक होने के चलते इन्होंने अपराध का रास्ता चुनकर लूट की वारदात को अंजाम देना शुरु कर दिया। आरोपी रजत तिवारी, शुभम जायसवाल और सोनू आंनद आपस मे घनिष्ठ दोस्त हैं, और अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए लूट और चैन स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम देने लगे थे।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में तीनों ही आरोपियों ने अभी तक लूट की तीन घटनाओं को करना कबूल किया है। फिलहाल क्राईम ब्रांच और सिविल लाईन पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, पुलिस को आशंका है, कि इनसे औऱ कई बड़ी लूट का खुलासा हो सकता है।