Loading...
अभी-अभी:

मंडला में भालू का हमला: मशरूम तोड़ने गए तीन ग्रामीण घायल, गांव में दहशत

image

Sep 28, 2025

मंडला में भालू का हमला: मशरूम तोड़ने गए तीन ग्रामीण घायल, गांव में दहशत

अमित चौरासिया मंडला: मंडला के जंगलों में छिपा खतरा एक बार फिर उजागर हुआ। 27 सितंबर 2025 की सुबह, मोतीनाला वन परिक्षेत्र के कुड़ेला टिकरिया गांव के पास एक नर भालू ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। मशरूम तोड़ने गए इन ग्रामीणों पर भालू का अचानक हमला मौत का तांडव बन गया। क्या यह जंगल का गुस्सा था या इंसान और वन्यजीवों का टकराव? घटना ने पूरे गांव को खौफ में डुबो दिया।

भालू का कहर और बचाव

सुबह के धुंध भरे माहौल में सुनहरे सिंह धुर्वे (40), सुरेश धुर्वे (43) और रामवती धुर्वे (40) जंगल में पिहरी मशरूम की तलाश में थे। वहां दो वयस्क भालू और दो शावकों का झुंड था। नर भालू ने अचानक हमला किया, जिससे तीनों लहूलुहान हो गए। चीख सुन आसपास के लोग दौड़े और भालू को भगाया। घायलों को बिछिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सुनहरे सिंह को गंभीर हालत में मंडला रेफर किया गया। वन विभाग ने सहायता राशि दी और जांच शुरू की। इस हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुए  है।

 

 

Report By:
Monika