Jul 20, 2020
अरविंद दुबे : जबलपुर में रविवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार की दोपहर शिवनगर निवासी 71 वर्षीय एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बता दें कि मृतक को कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारियां भी थी। इसी तरह रविवार की रात को सिविल लाइंस निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। यह बुजुर्ग भी अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। दोनों मरीजों का इलाज मेडिकल अस्पताल के कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा था।
संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 20 के पार
जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतों का आंकड़ा 20 के पार पहुंच गया है। बता दें कि, इसके अलावा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 808 हो गया है जिनमें से 479 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और 309 मरीज अभी इलाज करा रहे हैं। जिले में 24 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। ऐसा माना जा सकता है कि जबलपुर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत खतरनाक स्वरूप में आता जा रहा है और अब लोगों को बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अन्यथा यह संक्रमण अपने भयंकर स्वरूप में सामने आ सकता है।