Loading...
अभी-अभी:

समिति प्रबंधक की लापरवाही से किसान परेशान, कांग्रेस ने किया चक्काजाम

image

May 24, 2018

जिले की उपमंडी सेमरीहरचंद में किसानो ने मंडी के सामने चक्काजाम कर दिया पुर्व जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष पुष्‍पराज पटैल और संतोष मालवीय की उपस्थिति मे स्टेट हाइवे 22 पर सैकडो किसान पर जाम लगा दिया और किसानो ने जमकर मंडी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

दरअसल सेमरी मंडी में चने की तुलाई चल रही है किसान पिछले कई दिनो से तुलाई का इंतजार कर रहे है तुलाई की धीमि गति से हो रही है कभी तुलाई होती है तो कभी बंद कर दी जाती है आज भी तुलाई नही होने के कारण आक्रोशित किसानो ने तुलाई तुरंत चालु करने और मंडी परिसर मे इकटठे अनाज के परिवहन को प्रांरभ करने की मांग को लेकर जाम लगा दिया।

पिछले एक सप्ताह से किसानो का तुला हुआ चना भी मंडी प्रांगण मे पडा हुआ है नये किसानो को अनाज डालने के लिए जगह नही है उपर से धीमी तुलाई चक्काजाम का कारण बने इस मंडी में प्रबधक और कर्मचारियो की लापरवाही से समर्थन मुल्य पर खरीददारी के समय  प्रतिवर्स आंदोलन चक्काजाम  की स्थिति बनती है।

पिछले एक सप्‍ताह पहले भी किसानो ने जाम लगा दिया था प्रशासन के द्वारा तुलाई होने का आश्‍वासन भी दिया गया था लेकिन उसका कोई असर नही हुआ है।