Loading...
अभी-अभी:

कृषि उपज मंडी में बारदाना लूट, हाइकमान कमलनाथ  के आदेश

image

May 24, 2018

बरगी कृषि उपज मंडी में बारदाना के लिए परेशान किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता जीतेंद्र अवस्थी उतर आये है कांग्रेस नेता ने आज अपने समर्थकों और करीब 500 किसानों के साथ मंडी में धावा बोलते हुए वहाँ रखे बारदाना लूट लिए लूट की इस वारदात को कांग्रेस नेता जीतेंद्र अवस्थी खुद संचालित कर रहे थे इस दौरान वहाँ खड़ी पुलिस और मंडी प्रबंधन मूक दर्शक बनी लूट का ये नजारा देख रही थी।

किसानो से कहा जा रहा था झूठ

कांग्रेस नेता अवस्थी की माने तो बीते कई दिनों से बारदाना के लिए यहाँ परेशान हो रहे थे खुले में पड़े अनाज को लेकर मंडी प्रबंधन से कई बार माँग की गई पर हर बार प्रबंधन बारदाना के लिए ये कहकर मना कर दिया करता था कि अभी बारदाना आया नही है ऐसे में आज परेशान किसानों के साथ कांग्रेस नेता मंडी में घुसे और हजारो बारदाना लूट कर चलते बने।

मर्दो वाली राजनीति

मंडी में बारदाना को लेकर हुई लूट का प्रतिनिधित्व खुद हाथों में माइक लेकर जीतेंद्र अवस्थी कर रहे थे सोसल मीडिया में वायरल हो रहे नेता जी के वीडियो में जो केप्सन लिखा हुआ है वो कुछ इस तरह से है मर्दो वाली राजनीति अधिकारियों के सामने जीतेंद्र अवस्थी ने लुटवा दिया बारदाना किसान खुश।

मंडी में हो रही बारदाने की काला बाजारी

लूट के इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब कांग्रेस नेता से बात की तो उनका कहना था कि मंडी में बारदाने की काला बाजारी हो रही है जो पैसे देता उनको मंडी में बारदाना मिलता है और जो गरीब किसान के पास पैसे नही है उसे बारदाना नही मिलेगा यही वजह है कि किसानों के साथ बारदाना लूटना पड़ा।

हाइकमान कमलनाथ  के आदेश

वही जीतेंद्र अवस्थी ने कहा कि उनके हाइकमान कमलनाथ  का आदेश है कि किसानों के लिए किसी भी हद तक जाओ मैं तुम्हारे साथ हूँ यही वजह है कि किसानों के लिए आज लूटरे बनना पड़ा बहरहाल मंडी प्रबंधन की शिकायत पर बरगी पुलिस ने कांग्रेस नेता जीतेन्द्र अवस्थी सहित अन्य लोगो पर लूट और शासकीय काम मे बाधा डालने का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।