Loading...
अभी-अभी:

स्व.सेठ करोड़ीमल की ट्रस्ट की संपत्ति को ट्रस्टियों के द्वारा बेचने का मामला उजागर

image

May 24, 2018

रायगढ़ जिले के सेठ करोड़ीमल ट्रस्ट की संपत्ति को ट्रस्टियों के द्वारा बेचने का मामला सामने आया है कुछ ट्रस्टी प्रशासन के बिना जानकारी के सेठ करोड़ीमल की संपति को बेचने में लगे हैं और प्रशासन को इसकी भनक तक नही लगी जब कुछ लोगो द्वारा बिकती ट्रस्ट की संपत्ति को लेकर प्रशासन के पास शिकायत की गई शिकायत आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।

प्रशासन के पास की गई शिकायत

इसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं ये बताना लाजमी होगा कि स्व. सेठ किरोड़ीमल एक दानी पुरुष थे जिन्होंने ट्रस्ट बनाकर रायगढ़ सहित कई जगहों में अस्पताल, कालेज, स्कूल, धर्मशाला के साथ-साथ निवास की बडी कालोनियां बनवाई थी और आज भी अकेले रायगढ़ में उनके नाम से सेठ करोड़ीमल अस्पताल से लेकर शमशान घाट तक यहाँ मौजूद है।

उनकी दानवीरता की मिशाल पूरे देश

जिसके चलते उनकी दानवीरता की मिशाल पूरे देश में देखने को मिलती है लेकिन अब उनके ही रिश्तेदारों ने अरबो की संपत्ति को धीरे-धीरे निजी हाथों में न केवल बेचना शुरू कर दिया है बल्कि हस्तांतरण करते हुए प्रशासन तक को अंधेरे में रखते चले आ रहे हैं स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रस्ट की बिकती संपत्ति के मामले में प्रशासन को तत्काल ट्रस्टियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

लागातार बिक रही करोड़ो की संपत्ती

बिना जानकारी व नियमों की अनदेखी से लगातार करोड़ो में लेनदेन होने वाली संपत्तियों की जानकारी नहीं होनें से लगातार किरोड़ीमल की संपत्ति बिकती जा रही है उनका कहना है कि इस मामले में तत्काल ट्रस्टियों पर कार्रवाई हो और खरीदी बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई करके संपत्तियों को शासन के अधीन लिया जाए।

दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई

इस पूरे मामले में एसडीएम और कलेक्टर ने भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही इस मामले में ट्रस्टियों के खिलाफ जांच करवाकर ट्रस्टियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करके संपत्तियों को वापस लिया जाएगा इन अधिकारियों का यह भी कहना था कि किरोडीमल ट्रस्ट की संपत्ति न तो बेची जा सकती है और न ही हस्तांतरित की जा सकती है ट्रस्ट गठन के बाद नियमों का उल्लंघन पाए जाने से दोषियों पर कार्रवाई की जाती है।