Loading...
अभी-अभी:

रेत के अवैध उत्खनन का सिलसिला जारी, नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर रहे रेत माफिया

image

Oct 21, 2019

मनीष जायसवाल : नेपानगर में खनिज विभाग की अनदेखी के चलते रेत के अवैध उत्खनन का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। नगर में दिनदहाड़े रेत का अवैध परिवहन करते वाहनों को आसानी से देखा जा सकता है। ताप्ती सहित अन्य सहायक नदियों से खुले आम रेत का उत्तखनन किया जा रहा है। इस अवैध काम में रेत का उत्तखनन करने वाले माफियाओं ने नाबालिक बच्चों तक को नहीं बक्शा, उनके द्वारा रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में नाबालिक बच्चों का उपयोग किया जाने लगा है। 

अवैध परिवहन करते समय एक ट्रैक्टर पलटा
रविवार शाम नेपानगर में रेत के अवैध परिवहन करते समय एक ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें 14 वर्षीय ट्रेक्टर चालक को गंभीर चोटे आईं जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। ट्रेक्टर में क्षमता से अधिक रेत भरी होने के चलते वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसे जेसीबी मशीन की सहायता से सीधा किया गया है।

रेत माफिया कर रहे नाबालिक बच्चों का उपयोग
नेपानगर मे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेत माफिया इस अवैध काम में नाबालिक बच्चों का उपयोग करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। कम मजदूरी देने एवं और अधिक मुनाफा कमाने की चाह मेे रेत माफिया नाबालिक बच्चो से रेत भरवाने और ट्रेक्टर चलवाने का जोखिम भरा काम करवा रहे है। जिससे इन नाबालिक बच्चों की जान तक जाने का खतरा बना रहता है। 

रेत से भरे ट्रैक्टर को चलाने के लिए नाबालिग बच्चे को भेजा
रविवार शाम को भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। जब मोटे मुनाफे की चाह में एक खनन माफिया ने रेत से भरे ट्रैक्टर को चलाने के लिए एक नाबालिक बच्चे को भेज दिया। ट्रॉली में क्षमता से अधिक रेत भरे होने के चलते नाबालिक बच्चा ट्रेक्टर का संतुलन नहीं संभाल पाया और दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिससे वाहन चालक बच्चे को गहरी चोटें आई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जेसीबी मशीन की सहायता से सीधा किया गया है। आश्चर्य की बात यह है की दुर्घटना के घंटो बाद तक भी मामले की जानकारी न ही नेपानगर पुलिस को लगी और ना ही राजस्व विभाग को।