Loading...
अभी-अभी:

बाघों की मौत का सिलसिला जारी, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चार माह के शावक की मौत

image

Aug 18, 2019

दिनेश भट्ट : उमरिया बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है ताजा मामला धमोखर रेंज में चार माह की बाघ शावक की मौत से जुड़ा है।पार्क के बहेरहा इनक्लोजर में कैद शावक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बाघिन ने इस शावक को बीमारी के कारण छोड़ दिया था जिसके कारण यह अनाथ होकर जंगल में घूम रहा था जिसे पार्क प्रबंधन के गश्ती दल ने देखा था।बाघ शावक की सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रबंधन ने रेस्क्यू कर शावक को बाड़े में रखकर उपचार शुरू किया था लेकिन सप्ताह भर के भीतर उसकी मौत हो गई।

बाघों की मौत का गढ़ बना बना बाँधवंगढ़ मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में अब तक पांच बाघों की मौत हो चुकी है जिसमे बाँधवंगढ़ के प्रसिद्ध बाघिन T62 एवं T23 शामिल हैं इसके अलावा डेढ़ साल के शावक की घुनघुटी में मौत,नौ माह के शावक की कल्ल्ववाह रेंज में  मौत,एवं ताजा धमोखर रेंज में हुई मौत शामिल है।पार्क प्रबंधन एवं टाइगर कंजर्वेशन को बाघों की सतत मौत से बड़ा झटका लगा है।