Loading...
अभी-अभी:

ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की जांच की मांग

image

Aug 2, 2018

शैलेन्द्र पवार : ग्राम पंचायत में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरदारपुर से जांच की मांग की। यूं तो जनपद पंचायत सरदारपुर में कई ग्राम पंचायतों की शिकायते और जांच होती रहती हैं लेकिन बहुत कम ऐसी ग्राम पंचायतों की जांच निष्पक्षता से हो पाती है।

बुधवार को भी ग्राम पंचायत हातोद के लगभग 30-40 ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सरदारपुर के सीईओ के. के. ऊके को लिखित शिकायत दर्ज करवा कर बताया कि ग्राम पंचायत हातोद के सरपंच प्रेमबाई, सचिव बहादुरसिंह, रोजगार-सहायक अखिलेश सिनम दबंगई पूर्वक विगत 3 वर्षों से शासन की राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्रांतर्गत सीसी रोड, तालाब, नाली, किचन सेट तथा खेल मैदान का घटिया निर्माण कर सरकारी खजाने को लाखों का चूना लगाया गया है वही शौचालय निर्माण में की प्रोत्साहन राशि भी सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से कई लोगों को बहला-फुसलाकर हजम कर लेने के आरोप भी लगाए।

ग्रामीणों की शिकायत के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल पंचायत स्पेक्टर अशोक गरुड़ को 5 अगस्त को पंचायत में जाकर जांच करने के आदेश दिए और जांच में लीपापोती ना किए जाने हेतु चेताया भी है लेकिन अब श्री गरुड़ की जांच ही स्पष्ट करेगी कि लीपापोती हुई या नहीं।