Loading...
अभी-अभी:

खुशी कूलवाल आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच पड़ी धीमी

image

Aug 2, 2018

संदीप मिश्रा : खुशी कूलवाल आत्महत्या मामले में पुलिस की जाँच तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रही है। पुलिस ने अब तक ख़ुशी के भाई के भी दोबारा बयान नहीं लिए है। हालांकि ख़ुशी जिन  लोग के सम्पर्क में थी और जिन पब- फॉमहाउस की पार्टियों में जाती थी उनके संबंध में भी जानकारी निकाली जा रही है।

19 जुलाई को निपानिया में रहने वाली ख़ुशी ने फांसी लगाकर आमहत्या कर ली थी। जांच के दौरान पता चला की ख़ुशी पति से अलग रहती थी, ख़ुशी के फ्लेट में नजदीक ही मित्र राहुल का आना जाना था और आत्महत्या के कुछ समय पहले भी राहुल ही ख़ुशी के साथ था, हालांकि  पुलिस राहुल को उस समय ढूंढ़ नहीं पाई थी। वही ख़ुशी का पति यशवंत क्लब का सदस्य था जिसके कारण वहां की कई हाई प्रोफ़ाइल पार्टियों में उसका आना जाना लगा रहता था। इसके साथ ही शहर के बड़े अफसर व नेताओं के साथ होने वाल हाई प्रोफ़ाइल पार्टियों में उसकी उपस्थिति रहती थी। 

खुशी के बारे में यह भी पता चला है कि उसके कुछ लोग ने शराब के साथ ड्रग्स के नशे का आदि बना दिया था। राहुल से पूछताछ में पुलिस को बताया की उसने भाई के साथ एक दिन  पहले पब में नशे में होने के दौरान सामना हुआ था और फिर पब में ही ख़ुशी के भाई और ख़ुशी का विवाद हो गया था। भाई से विवाद के बाद ही ख़ुशी ने घर जाकर हंगामा किया था। कांच फेंकने से राहुल घायल हो गया था और फिर उसने अपने दोस्त नाना पटवारी जो की विधायक जीतू पटवारी के भाई है उनको बुलाकर नर्सिंग होम में ले जाकर इलाज भी करवाया था। 

हालांकि इसके पहले पुलिस ख़ुशी के भाई के बयान ले चुकी थी लेकिन उसमें पब में किसी तरह की कहासुनी की जानकारी नहीं दी गई। वहीं नाना पटवार के भी अभी बयान नहीं हो पाए है। हालांक पुलिस कॉल डटेल के आधार पर उन लोगों की जांच कर रहे है, जो लगातार ख़ुशी के सम्पर्क में थे। यह पता चला की ख़ुशी बायपास के फॉमहाउस पर होने वाल पार्टियों में शमिल  होती थी, वहां कौन-कौन लोग होते थे सभी के बारे जानकरी ली जा रही है।