Loading...
अभी-अभी:

हरदा की बीस एवं टिमरनी की अठारह राउंड में मतगणना

image

Dec 10, 2018

संदेश पारे : जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज में सुबह 8 बजे से जिले की हरदा एवं टिमरनी विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू होगी।इन दोनों ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है।जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।

नगर के पॉलिटेक्निक कालेज में सुबह 8 बजे विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती की शुरुआत होगी।जिला प्रशासन ने इसके लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली है।मतगणना स्थल के सामने से गुजर रहे  इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 को डायवर्ड किया गया है।बायपास चौराहे से कृषि मंडी मार्ग एवं सिविल लाइंस से खंडवा बायपास से वाहनों को निकाला जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से स्तरीय  सुरक्षबल तैनात किए गए हैं।वही हरदा और टिमरनी के लिए मतगणना स्थल पर 14-14 टेबल लगाए गए हैं।सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी।अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 6 बजे एवं प्रत्याशियों व उनके पोलिंग एजेंट को 7 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।

पांचवा राउंड : हरदा विधानसभा
कमल पटेल (भाजपा)-4198
आर के दोगने (कांग्रेस)-3567
पांचवें राउंड के भाजपा के कलम पटेल 2057 वोटों से आगे

चौथे राउंड

टिमरनी विधानसभा
संजय शाह (भाजपा)-4610
अभिजीत शाह (कांग्रेस)-3038
भाजपा के संजय शाह 2068 वोटों से आगे।