Loading...
अभी-अभी:

बड़वाहः ग्राम अंजरुद के नाले में मगरमच्छ मिलने से आसपास के क्षेत्रों में मचा हड़कम

image

Jun 17, 2019

भूपेंद्र सेन- सनावद के समीप बड़वाह वन मंडल रेंज के ग्राम अंजरुद में ग्रामीणों द्वारा गाँव के एक नाले में मगरमच्छ देखा। जिसकी सूचना गाँव सहित आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई। यह सूचना ग्रामीणजनों ने सनावद वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग ने सोसायटी फॉर एनीमल वेलफेयर के सदस्य टोनी शर्मा और जयंत मालाकार सहित वन विभाग के सदस्यो की टीम गठित कर ग्राम अंजरुद पहुंचे। जहां विगत कुछ दिनों से नाले में मगरमच्छ की तलाश जारी थी। जिसके चलते रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग और सोसायटी के सदस्यों को सफलता हासिल हुई।

वन विभाग ओर सोसायटी फॉर एनिमल वेल फेयर के सदस्यो ने किया रेस्क्यू

सनावद वन विभाग अधिकारी आर जे दशोरे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गाँव के नाले में तीन मगरमच्छ का होना बताया जा रहा है। जिसमें एक को रेस्क्यू कर पकड़ लिया है। जिसे बड़वाह स्थित सुरतीपुरा तालाब स्थित जंगल में छोड़ा गया है। वहीं अन्य मगरमच्छ की तलाश नाले में अधिक पानी होने से नहीं हुई है। इसके लिए नाले का पानी निकालने का कार्य कर सोमवार सुबह पुनः रेस्कयू किया जाएगा। सोसायटी फॉर एनिमल वेल फेयर सदस्य टोनी ने बताया कि मगरमच्छ की उम्र 2 साल की है। उसकी लंबाई 5 फिट है। टोनी शर्मा का कहना है कि क्षेत्रों में बनी नहरों के कारण गाँव के नालों में मगरमच्छ के आने का सिलसिला आज भी जारी है। पूर्व में भी बड़वाह स्थित केंचुआ तालाब में एक मगरमच्छ देखा गया था।