Jun 17, 2019
मनीष जायसवाल- नेपानगर पुलिस ने क्षेत्र में चल रही अवैध हाथ भट्टी की शराब पर दिन प्रतिदिन शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार छापामार कार्यवाही कर अवैध हाथ भट्टी की शराब निर्माताओं और विक्रेताओं की धर-पकड़ शुरू हो गई है। शुक्रवार को नेपानगर के समीप ग्राम नावथा के जंगलों में चल रहे अवैध शराब के एक बडे नेटवर्क को खत्म करने के बाद शनिवार देर रात नेपानगर के ग्राम डवाली फाटे से दो युवकों को अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में अवैध शराब के जखीरा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस द्वारा दबिश देकर दो युवकों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
नेपानगर पुलिस को अवैध शराब पर अंकुश लगाने में एक ओर बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर रात अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दो युवकों को भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से नेपानगर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की है। नेपानगर थाना प्रभारी दीपा डोडवे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर शनिवार देर रात ग्राम डवाली फाटे के पास एक दल रवाना किया गया। जिसने एक युवक को बडी मात्रा में अवैध का परिवहन करते धरदबोचा। वहीं ग्राम डवाली से ही एक युवक के पास से भी अवैध हाथ भट्टी की शराब जब्त करने में सफलता मिल सकी है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
नेपानगर क्षेत्र मे लंबे समय से अवैध शराब का धंधा जमकर पैर पसार रहा था, जिस पर नेपानगर पुलिस ने काफी हद तक अंकुश लगाना प्रारंभ कर दिया है। शुक्रवार को ग्राम नावथा के जंगलों मे चल रहे अवैध हाथ भट्टी के एक बडे नेटवॅक को खत्म करने के बाद शनिवार को की गई कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं में हलचल मच गई है।