Loading...
अभी-अभी:

दमोहः जिला जेल में सजायाफ्ता बंदी की मौत, परिजन लगा रहे पुलिस पर दवा नहीं देने का आरोप 

image

May 30, 2019

प्रशांत चौरसिया- दमोह के जिला जेल में सजायाफ्ता बंदी की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बंदी की मौत हो जाने के बाद जहां परिजन जेल प्रशासन पर बीमार बंदी को समय पर दवाई नहीं देने के चलते उसकी मौत हो जाने का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं जेलर का कहना है कि उनको किसी भी प्रकार की बीमारी होने की जानकारी नहीं है। ना ही उनके परिजनों द्वारा इस प्रकार की कोई जानकारी दी गई। हालांकि उसको सुबह तबीयत खराब होने के बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जेल प्रशासन ने बताया नहीं है बीमारी की कोई जानकारी

दमोह की जिला जेल में अंगद लोधी नामक व्यक्ति को हत्या के एक मामले में हाईकोर्ट द्वारा अपील खारिज हो जाने के बाद 20 मई 2019 को बंद किया गया था। वहीं उसकी बुधवार की सुबह तबीयत खराब हो जाने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों ने उसका उपचार किया, लेकिन जेल में बंद बंदी अंगद लोधी की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे प्रारंभिक जांच के आधार पर हार्ट अटैक आना बताया है। हालांकि इस मामले पर पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के मामले का खुलासा हो सकेगा।

बंदी की मौत के इस मामले में जेलर का कहना है कि 20 मई को इस बंदी को जेल में लाया गया था। उस समय बंदी पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन आज सुबह तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों के आरोप पर जेलर का कहना है कि उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी होने की जानकारी नहीं है।

वहीं दूसरी और मृत बंदी के परिजनों का आरोप है कि जेल में बंद उनके परिजन को बीमारी थी। स्थानीय डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था। जिसकी जानकारी जेल प्रशासन को दी गई थी। इसके बाद भी उसे समय पर दवा नहीं दी जाती थी। जिस कारण से जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है।