Loading...
अभी-अभी:

देहली पब्लिक स्कूल बस हादसे की शिकार स्टूडेंट सेमि कोमा से बाहर लौटी

image

Jun 30, 2018

इंदौर के देहली पब्लिक स्कूल बस हादसे की शिकार एक स्टूडेंट को नई जिंदगी मिली है डीपीएस  की स्टूडेंट खुशी बजाज  सेमी कोमा स्टेज में थी और उसके दिमाग़ में पानी भरा होने से उसकी हालात में  सुधार नही आ पा रहा था तो  इस मासूम के लिए फ़रिश्ता बनकर आये डॉक्टर ज़ाहिद नूरानी और डॉक्टर निगार नूरानी ने इलाज किया  अब ख़ुशी बजाज को नई जिंदगी मिली और उसका स्कूल जाना शुरू हो गया हैं।

डॉक्टर ज़ाहिद नूरानी और डॉक्टर  निगार नूरानी भी डीपीएस बस हादसे से विचलीत थे जब इस हादसे के शिकार स्टूडेंट्स की खबरें वह पड़ा करते थे तो एक बार उन्हें पता चला  कि एक स्टूडेंट ख़ुशी बजाज सेमि कोमा में है जीसके दिमाग़ में पानी भर गया है सर्जरी के बाद भी इसकी मेमोरी नही आएगी तत्काल दोनो ख़ुशी के घर पहुँचे और ख़ुशी का इलाज़ शुरू किया 15 दिन में ख़ुशी का  ट्यूब से खाना जाना रुका वह खाने लग गई।

एक माह में परिवार को पहचानने लगी यहां तक कि ताश खेलना भी ख़ुशी ने शुरू कर दिया 2 माह में ख़ुशी पूरी तरह से नार्मल हो गई और तीसरे माह उसने स्कूल जाना शुरू कर दिया फ़िलहाल 2 घंटे ख़ुशी स्कूल में पढ़ाई कर रही है  डॉक्टर ज़ाहिद नूरानी और डॉक्टर निगार नूरानी ने बताया कि यह  उनका पहला मरीज नहीं हैं जीसकी मैमोरी लास कवर की हो इससे पहले वह देश विदेश के 1000 मेंटल रिटाडेड, औटिज्म, सेरीबल पल्सी के नवजात  बच्चों सहित दिमाग़ी बीमारी के मरीजों को ठीक किया हैं डॉक्टर जाहिद नूरानी और डॉक्टर निगाह नूरानी के पास हर मर्ज की दवा है कैंसर हार्ट पेशेंट, किडनी सहित तमाम लाइलाज बीमारियों के साथ-साथ इनफर्टिलिटी के एक्सपर्ट दोनों डॉक्टर हैं कई मांऔ की गोद उनके क्लीनिक पर पहुंचकर इलाज पाने के बाद भरी है।

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की अगर बात करें तो डॉक्टर जाहिद नूरानी और निगार  नूरानी भी डिजिटल पद्धति से इलाज करते हैं यह एकमात्र कला ऑनलाइन नब्ज देखने की विश्व में डॉक्टर नूरानी के पास है जो मरीज इन तक नहीं पहुंच पाते वह इन्हें फोन करते हैं और फोन पर ही उसके बोलने के पहले नब्ज देखकर डॉक्टर नूरानी उनकी बीमारी पकड़ लेते हैं और इलाज कर उन्हें शिक्षा मिलती है यह सब धर्मों के सर्व धर्म के शास्त्रों की देन से संभव हो सका है सभी धर्मों के ग्रंथों का डॉक्टर नूरानी ने अध्ययन किया है यही वजह है कि वह  शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे दिलीप कुमार जैसी कई हस्तियों का भी इलाज कर चुके हैं।