Loading...
अभी-अभी:

बीनाः देहरी आंगनवाड़ी को मिला आईएसओ अवार्ड, प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित है यह आंगनवाड़ी

image

Nov 22, 2019

अशफाक अंसारी - बीना ब्लाक के देहरी आंगनबाड़ी केंद्र को आईएसओ प्रमाण पत्र जारी हुआ है। आंगनवाड़ी केंद्र को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा हर विकासखंड में एक आंगनबाड़ी केंद्र को बाल शिक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया था। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार भूत सुविधाओं की व्यवस्था विभाग द्वारा गैर सरकारी संगठनों एवं स्थानीय जनभागीदारी के द्वारा की गई थी।

गुणात्मक में सुधार की वजह से अबिभावकों और बच्चों का रूझान

बीना ब्लाक के देहरी ग्राम की आंगनबाड़ी केंद्र को बाल शिक्षा केंद्र का नाम दिया गया है। बाल शिक्षा केंद्र में वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा बाल सुलभ पेंटिंग एवं दीवार लेखन का कार्य किया गया है। इन केंद्रों के बच्चों को गुलाबी रंग की ड्रेस, जूते, बैग, शू-स्टैंड आदि अनिवार्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उक्त केंद्र के लिए आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु विभाग द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें वर्तमान में देहरी आंगनवाड़ी के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। वहीं आंगनवाड़ियों में इन गुणात्मक सुधारों की वजह से नन्हे मुन्हे बच्चों का आंगनवाडियो केंद्रों में आने की तरफ रुझान बढ़ा है।