Loading...
अभी-अभी:

पिंक पोलिंग बूथ बनाकर महिलाओं से कराया गया डेमो मतदान

image

Oct 22, 2018

रवि पाटीदार - विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए पोलिंग बूथों पर खास इंतजाम करने जा रहा है ताकि महिलाओं को लाइन में न लगना पड़े और जल्दी वोटिंग  से साथ ही अधिक मतदान हो सके। निर्वाचन आयोग द्वारा बागली में कन्या पाठ शाला को पिंक पोलिंग बूथ के रुप में चुन कर पिंक बूथ बनाया  गया। 

पिंक ड्रेस में उपस्थित हुई महिलाएं

शहरी क्षेत्र की सभी महिलाएं पिंक ड्रेस में उपस्थित हुई इसके उपरांत इन महिलाओं से मतदान जागरुकता अभियान अंतर्गत डेमो मतदान कराया गया आयोजन का मुख्य उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं का शतप्रतिशत मतदान करवाना है इसके लिए बागली में  उपनिर्वाचन अधिकारी तहसीलदार दीपाली जाधव के निर्देशन में पीठासीन अधिकारी की मौजूदगी में  नकली मतदान सम्पन्न हुआ।

महिलाओं को दिलाई गई शपथ

इस अवसर पर महिलाओं को  स्थानीय टॉकीज में महिलाओं को मतदान के जागरूकता के सम्बंधित फिल्म भी दिखाने के पूर्व तहसीलदार द्वारा समस्त महिलाओं को शतप्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई फिल्म दिखाने का उदेश्य आगामी होने वाले मतदान मे निडर्ता के साथ अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अन्य महिलाओं को भी जागरूक किया जाए।