Loading...
अभी-अभी:

परीक्षा परिणाम निकालने की गुहार में 2 छात्रों ने छत पर चढ़कर की खुदकुशी करने की कोशिश

image

Jul 7, 2018

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 2 छात्र कुणाल सिंह भदोरिया और नवीन कुमार एमपी एड की पढ़ाई कर रहे हैं एक फाइनल सेमेस्टर का छात्र है तो दूसरा फर्स्ट सेम का दोनों का कहना है कि हर सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी छात्रों की पढ़ाई के साथ लापरवाही कर रही है पूरा सेशन लेट चल रहा है परीक्षा में शामिल होने के बाद भी अनुपस्थित घोषित कर दिया गया दो-दो साल बाद परिणाम आता है नौकरी हाथ से निकली जा रहीं हैं भविष्य खतरे में है  इसलिए विश्वविद्यालय में ही खुदकुशी करना चाहते थे आखिरकार विश्वविद्यालय प्रशासन एक घंटे तक गुहार लगाते रहे और कहा कि जो भी समस्या है उसे जल्द ही हल कर देंगे तब कहीं जाकर दोनों छात्र उतरे। 

दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम और मार्कशीट बनाने का काम कोलकाता की एक प्राइवेट कंपनी को दिया हुआ है  जब से कंपनी को ये काम ठेके पर दिया है विश्वविद्यालय के टाइम टेबल पर पलीता लग रहा है  हालांकि शनिवार की घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि ये छात्र एक सेमेस्टर में फेल थे समयावधि के भीतर पुनर्मूल्यांकन का आवेदन नहीं दिया।  

जब परीक्षा परिणाम समय पर नहीं आएगा तो छात्र  छात्राओं का परेशान होना स्वाभाविक है छात्रों का कहना है कि इस समय मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकारी नौकरी के अवसर हैं लेकिन वे आवेदन नहीं कर पा रहे क्यों कि समय पर रिज़ल्ट ही नहीं आया।