Loading...
अभी-अभी:

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन संपन्न

image

Sep 29, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर जिले में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है इस बार जो मतदाता सूची का आंकड़ा आया है उसे जिला प्रशासन सकारात्मक मान रहा है। खास बात यह है कि पिछले 5 सालों में महिला और युवा मतदाता सबसे ज्यादा बढ़े हैं 49 हजार नए मतदाता इसमें शामिल किए गए हैं जबकि 49 हजार ऐसे मतदाता लिस्ट से डिलीट किए गए हैं जिनके नाम दो जगह थे अथवा उनके पते बदल गए थे इस कारण उनके मतदाता सूची में दो-दो जगह नाम दर्ज थे। सबसे ज्यादा सकारात्मक यह रहा है कि महिला-पुरुष अनुपात में इस बार उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

प्रति हजार पुरुषों पर पहले जो 840 महिलाएं हुआ करती थी उनकी संख्या बढ़कर अब 852 हो गई है। इसे प्रशासन काफी अच्छा साइन मान रहा है प्रशासन का कहना है कि आंकड़ों में यह संख्या 860 तक है जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक ग्वालियर ग्रामीण, भितरवार और डबरा जैसे ग्रामीण परिवेश वाले क्षेत्रों में महिला मतदाताओं को उनके अनुरूप सुविधाएं देने से महिलाओं के नाम मतदाता सूची में बढ़े हैं। यह पूरी कवायद डेढ़ महीने के भीतर पूरी की गई है।

इसके साथ ही एक लाख से ज्यादा आपत्ति और शिकायतों का निराकरण भी वोटर लिस्ट में किया गया है युवा मतदाता 39 हजार बढ़े हैं इनमें 36हजार महिला मतदाता शामिल है ।इसके अलावा पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवी पैट मशीन निर्वाचन कार्यालय में आ चुकी है पहले जो 105 मशीनें वी वी पैट की खराब थी उनके बदले बेंगलुरु से 127 वी वी पैट मशीन है रवाना हो चुकी है प्रशासन का कहना है कि चुनाव की तैयारियों के मद्दे नजर हर पहलू को जांचा परखा जा रहा है ताकि चुनाव में शांति व्यवस्था बनी रहे।