Loading...
अभी-अभी:

कोयला कारोबरी को गोली मारकर 50 लाख की लूट करने वाले चार बादमशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  

image

Sep 29, 2018

विनोद शर्मा - ग्वालियर में 3 दिन पहले कोयला कारोबरी को गोली मारकर 50 लाख रूपए की लूट करने वाले चार बादमशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बदमाशों से लूटेरों से 18 लाख 50 हजार रूपए भी और हत्यार भी बरामद कर लिए है पुलिस के मुताबिक इस वारदत को अंजाम के लिए आलू व्यापारी ने उत्तरप्रदेश से लुटेरों को हायर किया था साथ ही लूट की रकम को घटना के तुंरत बाद ही सभी ने बराबरा बांट लिया था।

दरअसल 22 सिंतबर की रात को कोयला व्यापारी अजय गुप्ता जब अपने कोल्ड स्टोरेज से वापस लौट रहे थे तभी चार बदमाशों को कोल्ड स्टोरेज के बाहर भी उन पर फायरिंग कर दी थी साथ ही उनके हाथ 50 लाख रूपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गए जिसके बाद से व्यापारियों का दबाब पुलिस पर लगातार बढ़ता जा रहा था इसी बीच पुलिस के समाने ये बात आयी की कुछ दिनों पहले अजय गुप्ता का आलू व्यापारी रामवीर कुशवाह से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है जिसके बाद पुलिस ने रामवीर को अपने शिंकजे में ले लिया और पूरी वारदात का खुलासा हो गया।

पुलिस के मुताबिक आलू व्यापारी 20 लाख रूपए के घाटे में था जिसकी पूर्ति करने के लिए उसने अजय गुप्ता को बीते कई महीनों से टारगेट कर रहा था जैसे ही वहां उत्तर प्रदेश के लुटेरों के संपर्क में आया और उसने वारदात को अंजात दे दिया बहरहाल इस वारदात के आरोपी पुलिस की सलाखों के पीछे है लेकिन इस घटना में लूटेरों का शिकार हुए कोयला व्यापारी अजय गुप्ता की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे वेंटिलेटर है।