Loading...
अभी-अभी:

रोड नहीं तो वोट नहीं शिक्षा नहीं तो वोट नहीं स्वास्थ सुविधाएं नहीं तो वोट नहीं

image

Oct 25, 2018

अनिल गाडरे - छिंदवाडा जिले के सांसद एंव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के ग्रह विकासखंड मोहखेड की ग्राम पंचायत मछेरा जो कि पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है जहां के विधायक सांसद के कृपापात्र जतन उइके  है जो कि आदिवासी बहुल क्षेत्र है जहा पर आज भी ग्रामीण मुलभुत सुविधाओं को तरस रहे है विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 128 पांढुर्ना के बूथ क्रमांक 23 के ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व मे उन्होंने कई बार जिले के सांसद कमलनाथ, विधायक जतन उइके से लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तक लिखित आवेदन देकर ग्राम में सड़क निर्माण की मांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एंव हाईस्कूल की मांग की गई थी।

अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं

आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया ना  ही  शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान दिया इस क्षेत्र की जनता ने विधायक जतन उइके पर आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक ने सड़क एंव अन्य कार्यो के लिए घोषणा की थी किंतु वोट लेने के बाद विधायक जी अपने वादे को भुल गये एक ओर जिले के सांसद पूरे मध्यप्रदेश में कहते फिरते है कि मध्यप्रदेश से अच्छी सड़के उनके लोकसभा क्षेत्र में है किंतु आज भी कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे है जह पर आज भी सड़को का अतापता नही है।

ग्रामीणों ने किया आगामी चुनाव का बहिस्कार

40 साल से इस जिले में राज करने वाले सांसद को आज भी इन क्षेत्रो की सूध नही है वही दूसरी ओर 15 साल से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार चलाने वाले मुखिया ने भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया जिससे त्रस्त होकर इस क्षेत्र के ग्रामीण जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी अब देखना यह है कि ग्रामीणों की मांग पूरी होती है या फिर प्रशासन उन्हें लालीपाप थमाते है या  नेता फिर से वादे का लालीपाप देते है।