Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं शून्य, गरीब परिवारों पर बच्चों को पढ़ाने का संकट

image

Oct 25, 2018

अरविन्द शर्मा - मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात की जाती है वही धरातल पर इन योजनाओं को शून्य देखा जा रहा है जहाँ एक झोंपड़ी में निवाश कर रहे परिवार पर अपनी बच्चियों को पढ़ाने का संकट आ पड़ा हैं ऐसा ही एक मामला फूप कस्बे में निवाश कर रहे परिवार के ऊपर देखने को मिला गरीबी से तंग और जिन बच्चियों के सर से माँ का साया उठ गया ऐसी ही दो सगी बहिने एक निजी स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए अध्यनरत थी जहाँ पर उन बच्चियों के परिजनों ने स्कूल की फीस समय पर न दे पाए जिससे एक निजी स्कूल संचालक ने तहस में आकर बच्चीयों को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

जब यह घटना उन्होंने अपने परिजनों से बताई तो परिजन बहुत ही मायूश हुए क्योंकि पिता का फर्ज होता है अपने बच्चो को शिक्षा देना और वो अपने बच्चो को ये भी नहीं दिलवा पा रहे है दरअसल यह पूरा मामला फूप कस्बे में संचालित निजी स्कूल का है अब क्या इन बच्चियों को शिक्षा मिल पाएगी या इन बच्चियों का भविष्य अंधकारमय शिक्षा विहीन रहेगा जब इस संदर्भ में स्कूल संचालक से बात की गई तो वो कुछ भी कहने से बचते नजर आए।