Loading...
अभी-अभी:

सागरः स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर डॉक्टर ने की घायल मरीज को देखने आये पड़ोसी की पिटाई

image

Jun 3, 2019

शंभू चौरसिया- शनिवार की रात गढ़ाकोटा के पेट्रोल पंप निवासी प्रमोद अहिरवार एक्सीडेंट से घायल हो कर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढाकोटा लाया गया था। जिसकी सूचना मुहल्ले के लखन राजपूत पिता किशोर सींग राजपूत को लगी, तो पड़ोसी होने के नाते वह भी मुहल्ले के लोगों के साथ घायल प्रमोद को देखने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। उसने देखा कि प्रमोद की हालत खराब होती जा रही, उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो लखन ने ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर अभिमन्यु अहिरवार से आक्सीजन लगाने की बात कही। इस पर डॉक्टर ने कहा कि डॉक्टर में हूं। लखन की इस बात पर विवाद हो गया, और डॉक्टर ने अपने कमर के बेल्ट को उतारा और ताबडतोड़ लखन को बेल्ट मारने लगे। साथ ही लात-घूंसा से भी मारते रहे। जिससे लखन घायल हो गया। लखन के सिर व पीठ में गहरे घाव हो गए तथा लखन के सिर से खून बहने लगा।

पीड़ित की मां का आरोप कि सब 100 नंबर वाले देखते रहे, कोई बचाने नहीं आया

वहीं डॉक्टर ने थाना गढाकोटा में जाकर रिपोर्ट दर्ज कर दी। चूंकि घटना में लखन को गंभीर चोटे आई है तो थाना गढाकोटा से मुलायजा करने के लिए पुलिस पीड़ित के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां डॉ. अभिमन्यु अहिरवार ड्यूटी कर रहे, डॉक्टर सुयश सिंघई ने घायल को दमोह रिफर कर दिया। वहीं इस मामले में थाना गढाकोटा में पदस्थ एस आई ऐ एल खेरवार का कहना है कि डॉक्टर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं लखन के बयान को लेकर मामले को जांच में लिया गया है। घटना के बाद पीड़ित की मां विद्यावती राजपूत का कहना है कि मेरे लड़के के साथ जब मारपीट हो रही थी तब 100 नंवर वाले उसे कुटता देख रहे थे। उन्होंने बचाया नहीं और डॉक्टर उसे मारते जा रहे थे। मेरे लड़के को गंभीर चोटें आई हैं और काफी खून भी बह गया है। वहीं घटना के बाद डॉक्टर अभिमन्यु कहीं चले गये, जिससे उनसे बात नहीं हो सकी।