Loading...
अभी-अभी:

पिपरियाः अवैध रेत का कारोबार जारी, रेत से भरे डंपर पलटने से दो की मौत

image

Jan 31, 2020

शिवबरन पटेल - होशंगाबाद नरसिंहपुर जिले की सीमा से सटी नदी दूधी लगता है जैसे अवैध रेत कारोबार के लिए ही बनी है। यहां से निरंतर रेत की सप्लाई हो रही है। रास्ते में पड़ने वाले कई थानों को चकमा देकर रेत के डंपर निकल रहे हैं। वहीं गांव की सकरी सड़क पर रेत से भरे डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियों का आवागमन तेज गति से दिन-रात जारी है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में तेज गति से चलने वाले रेत से भरे डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियों का योगदान ज्यादा है। वहीं रेत की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक मजदूर अजय पिता मनोज ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई और दो मजदूर रामकृष्ण और राजा घायल हो गए। ट्रैक्टर पर सवार ड्राइवर नितेश राय का नाबालिग होना बताया जा रहा है।

अंधी रफ्तार के कारण हुआ हादसा

सैकड़ों रेत से भरी ट्राली निकलती हैं यहां से प्रतिदिन। रेत की खदान से लेकर शहर तक सड़क पर बिछी हुई है रेत, जिससे प्रतिदिन बाइक सवार भी फिसलकर जख्मी हो जाते हैं। प्रशासन के नाक के नीचे अवैध उत्खनन के कारनामे हो रहे हैं। ट्रैक्टर दहलवाड़ा देवेंद्र राय का बताया जा रहा है। होशंगावाद जिले के बनखेडी तहसील के जोगीवाड़ा गांव की घटना है। बताया जा रहा है कि रेत परविहन करते समय ही यह हादसा हुआ है।