Loading...
अभी-अभी:

लापरवाहीः 4 दिन पहले जब्त किए थे डंपर, उनमें से 7 चुरा ले गए चोर

image

Mar 12, 2018

देवास।  बागली एसडीएम ने चार दिन पहले खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई की थी और रेत से भरे ओवरलोड वाहनों को पकड़ा था । इनमें से 7 डंपर अज्ञात बदमाश रविवार की रात में ही चुराकर भाग गए। 

महिला दिवस पर हुई थी कार्रवाई...

दरअसल महिला दिवस के दिन इंदौर-बैतूल हाईवे पर  बागली एसडीएम नेहा मीणा, खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से ओवरलोड व अवैध रूप से रेत भरकर चल रहे डंपरों पर बड़ी कार्रवाई की थी। जो डंपर ढ़ाबे पर रेत भरकर खड़े थे, विभाग ने उन डंपरों पर भी कार्रवाई की थी। टीम को आता देख चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद जो वाहन जहां खड़े थे, वहीं जब्ती की कार्रवाई कर अभिरक्षा में लिया गया था। क्षेत्र के चौकीदारों को उनकी निगरानी के लिए कहा गया था। किंतु रात होते ही अज्ञात बदमाश खड़े डंपर चुराकर ले गए। इस तरह से अलग अलग दो ढाबे पर खड़े 7 डंपर चोरी हो गए हैं।जिनकी रिपोर्ट बागली थाने पर पुलिस ने दर्ज कर ली है।

बागली पुलिस का कहना...

बागली पुलिस के मुताबिक 8 मार्च को एसडीएम के निर्देश पर पुलिस व खनिज विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर ओवरलोड रेत से भरे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस दिन 36 से अधिक विभिन्न प्रकार के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब्त किए थे। इस दौरान इंदौर-बैतूल हाईवे पर स्थित पंजाबी ढाबा पर खडे 3 डंपर व सालगराम ढाबा परिसर में खड़े नए रेत से भरे 4  डंपरों को जब्त कर अभिरक्षा में रखा गया था। गत 9 मार्च को ढाबे पर खड़े 7 डंपरों को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए हैं।चौकीदारों की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डंपर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की कार्रवाई के दौरान डंपर के चालक अपने वाहन ढाबा परिसर में खड़े कर भाग गए थे। अमले ने जब्ती की कार्रवाई कर चौकीदारों के हवाले कर दिए थे। चौकीदार इधर-उधर हुए कि बदमाश डंपर लेकर चले गए।

अब न्यायालय प्रक्रिया के बाद दिए जाएंगे डंपर...

पुलिस सूत्रों के अनुसार पांचों डंपर नए थे, जिन्हे चोर नहीं उनके मालिकों के कहने पर चालक लेकर गए हैं। अब पुलिस ने डंपरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है, जो डंपर मालिकों के लिए पेरशानी का सबब बनने वाला है।  डंपरों को थाने में प्रस्तुत करना पड़ेगा और न्यायालय प्रक्रिया के बाद डंपर मालिकों की सुपुर्दगी में आ सकेंगे। उक्त मामले में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही देखने को आ रही है, क्योंकि एक साथ इतने नए डंपर चोरी होने की बात किसी के भी गले नहीं उतर रही है।