Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः निर्वाचन कार्यालय देगा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को आकर्षक उपहार

image

May 9, 2019

विकास सिंह सोलंकी- यदि आप डिस्काउंट रेट पर नमकीन या मीठा खाना चाहते हैं तो 19 मई को अपने घरों से निकलकर मतदान करने अवश्य करें। आपकी तर्जनी उंगली पर लगी अमिट स्याही आपको उस दिन सिनेमाघर में मुफ्त में पॉपकॉर्न भी दिला सकती है। दरअसल निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई इंसेंटिव देने का निर्णय लिया है। इसके लिए शहर के 92 नमकीन, मिठाई विक्रेताओं के साथ ही रेस्टोरेंट से अनुबंध किया है। इसके अलावा 19 सिनेमाघर होंगे, जहां मुफ़्त में पॉपकॉर्न मिलेगा। वोट इंदौर वोट एप्प पर वोटिंग के बाद अपने फोटो अपलोड करने पर भी कई आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे।

मतदाताओं को शहर के 92 रेस्टोरेंट व दुकानों पर 5-30 प्रतिशत की छूट

लोकसभा चुनाव के तहत अब तक हुई वोटिंग का प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ रहा है। ऐसे में  अंतिम चरण में इंदौर संसदीय सीट पर होने वाले मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने का दबाव जिला निर्वाचन पर अधिक हो गया है। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मतदान केंद्र पर छाछ और शीतल पेय उपलब्ध कराने के साथ ही अब मतदाताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार व रेस्टोरेंट के डिस्काउंट कूपन देने का निर्णय लिया है। मतदान का प्रमाण याने तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान बताने के बाद शहर के 92 रेस्टोरेंट व दुकानों पर 5 से लेकर तीस प्रतिशत की छूट मिलेगी।

इतना ही नहीं मतदान करने वाली महिलाओं, बुजुर्ग और दिव्यांगों को 19 मई के दिन सिटी बस का सफर मुफ्त रहेगा, रीजनल पार्क, मेघदूत पार्क व चिड़ियाघर में सिर्फ पांच रुपये प्रवेश टिकट लगेगा, सिनेमाघरों में भी मुफ्त पॉपकॉर्न की व्यवस्था की गई है। इसके लिए शहर के 19 सिनेमाघरों से अनुबंधन किया गया है।