Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः सीआरपीएफ बटालियन का दीक्षांत समारोह

image

May 9, 2019

सुनील पासवान- सीआरपीएफ बटालियनों में नाई, बावर्ची, स्वीपर और वाटर कैरियर का काम कर रहे आरक्षक अब पूरी तरह से ट्रेड आरक्षक बन गए हैं। बलरामपुर जिले के रामानुजगजं में स्थित सीआरपीएफ के 12वीं बटालियन में कल इन आरक्षकों को नव आरक्षक बनाया गया। पूरे प्रदेश के 7 बटालियनों में धोबी, मोची, बावर्ची और वाटर कैरियर का काम कर रहे 99 ट्रेड आरक्षकों को यहां पहले 3 महीने की सघन ट्रेनिंग दी गई, जिसमें इन्हें जीडी आरक्षकों की तरह हथियार चलाना, पीटी, योगा और ड्रिल करने के साथ ही जीडी आरक्षकों के काम में आने सभी बातों का प्रशिक्षण दिया गया। 3 महीने का प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद कल इन ट्रेड आरक्षकों का दिक्षांत परेड कराया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ ससस्त्र बल के पुलिस उप महानिरीक्षक आरपी साय मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

आरक्षकों ने कहा अब वो भी अपने साथियों के साथ मिलकर करेंगे देश की रक्षा

दीक्षांत समारोह में बलरामपुर जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा, एसपी टी.आर.कोसिमा के साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और सभी ने नव आरक्षकों के दिक्षांत परेड का आनंद उठाया और जमकर तालियां भी बजाईं। 3 महीने की सघन ट्रेनिंग और दीक्षांत परेड से पूरी तरह ट्रेड आरक्षक बन चुके आरक्षकों ने कहा कि अब वो भी अपने साथियों के साथ मिलकर देश की रक्षा कर सकेंगे और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं। आरक्षकों ने अपने ट्रेनरों और अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे लिए जितनी मेहनत की है, वो उसका पूरा कर्ज चुकाऐंगे और देश की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने देंगे। सीआरपीएफ के कमांडेंट डी.आर. आंचला ने कहा कि ये ट्रेड आरक्षक पहले खाना बनाने या वाटर कैरियर के अलावा कोई दूसरा काम नहीं कर सकते थे लेकिन अब वो एक पूर्ण आरक्षक बन गए हैं और पूरी तरह से देश के लिए तैयार हैं।