Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः विद्युत बिल बकाया वसूली न करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश

image

Mar 25, 2019

सुरेन्द्र प्रताप सिंह- देवेंद्रनगर बिजली विभाग से आई है, जहां पर मार्च क्लोजिंग के समय बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर आनन फानन में रविवार की सुबह से ही कनिष्क अभियंता देवेंद्रनगर द्वारा कर्मचारियों की आपात बैठक बुलाकर जमकर फटकार लगाई गई। 

बकाया बिजली बिल बसूल करने में नाकाम बिजली विभाग अब वसूली को लेकर आक्रामक तेवर अपनाने के मूड में दिख रहा है। बैठक के दौरान उप यंत्री ने बताया कि देवेंद्रनगर आबादी क्षेत्र से लगभग 700 उपभोक्ताओं ने लगभग 1 करोड़ रुपये के बिल आज तक नही भरे गए।जिससे उच्चधिकारी द्वारा देवेंद्रनगर बिजली बिभाग के सभी कर्मचारियों की मार्च की तनखाह अनिश्चित तारीख तक के लिए रोकने के आदेश जारी किए गए है।

कनिष्क अभियंता ने लगाई फटकार

बकायेदारों की लंबी सूची ऊपर से 1 करोड़ रुपये की वसूली वो भी इतने कम वक्त में, उपयंत्री की पेशानी पर पसीना लाने के लिये काफी है। परेशानी का आलम ये है कि उपयंत्री कर्मचारियों पर बरसते हुए ये तक कह गए कि या तो बकाया बिल जमा कराइये या संबंधित व्यक्ति का कनेक्शन काटिये। बकाया बिल वसूलने को लेकर लेटलतीफी के सवाल पर उपयंत्री ने बताया कि इसके कई कारण है। कभी उपभोक्ता की अनुपस्थिति तो कभी राजनैतिक दबाव तो कभी मानवीयता, पर इस बार उपयंत्री के तेवर बिकुल अलग नज़र आए। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को फ़ोन पर सूचना दी गयी है। शहर में मुनादी कराई गई, जिसके बाद भी बकायादारों के कान में जूं तक नहीं रेंगी, इसलिए अब ज्यादा धनराशि वाले बकायादारों के कनेक्शन कटे जाएंगे।