Loading...
अभी-अभी:

चुनाव के दौरान ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों ने मारा बीमारी का बहाना

image

Oct 17, 2018

विनोद शर्मा : ग्वालियर में चुनाव के दौरान ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी बीमारी याद आ रही है। यह लोग डॉक्टर के पर्चे और जांच की फाइल लेकर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के पास लेकर पहुंच रहे हैं। कलेक्ट्रेट में सौ से डेढ़ सो लोग रोज छुट्टी का आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। जिसकी अधिकारी छुट्टी के आवेदन पर जांच कर छुट्टी देने की बात बोल रहे है।

कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर के ऑफिस के बाहर लगी लोगों की लंबी लाइन कोई भर्ती होने की नहीं बल्की चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए छुट्टी लेने के लिए लगी हुई है। दरअसल जिले में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर करीब 21 हजार कर्मचारियों की जरूरत है अब तक 17 हजार लोगों की ड्यूटी पत्र तैयार हो गए हैं जो सोमवार और मंगलवार को वितरित किए जाने है। वहीं शिक्षा विभाग से करीब 5 हजार कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। करीब पांच सौ से अधिक आवेदन दिए गए हैं। जिसमें सवा दो सौ से अधिक छुट्टी के आवेदन शिक्षकों की ओर से कलेक्ट्रेट में जमा कराए गए हैं और वही हर रोज कलेक्ट्रेट में सौ से सवा सौ आवेदन छुट्टी के कर्मचारियों के द्वारा आ रहे हैं। यहां सभी लोग अपनी अपनी बीमारी व अन्य काम अधिकारियों को बताकर छुट्टी ले रहे हैं। 

वही चुनाव ड्यूटी में छुट्टी उन बीमारियों पर राहत दे रहे जैसे कि कैंसर, पैरालाइसिस और टीवी जैसी गंभीर बीमारियों को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा मधुमेह,सरवाइकल 60 साल से अधिक उम्र के लोगो को साथ ही 50 फीसदी विकलांगता होने पर राहत मिलेगी और इसके साथ ही ऐसी बीमारी जिससे कर्मचारी लंबे अरसे से पीड़ित हो। वही अधिकारी छुट्टी के लिए आवेदन लेकर आ रहे हैं लोगों को सत्यापन कर विभाग अध्यक्ष से पत्र मंगा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर मेडिकल चेकअप भी करा रहे हैं जिसके बाद लोगों को छुट्टी दी जा रही है अगर जांच में कोई झूटा आवेदन निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की करने की बात अधिकारी बोल रहे हैं।