Loading...
अभी-अभी:

स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी, नहीं खुलते है समय पर विद्यालय

image

Oct 17, 2018

राकेश मेवाड़ा  - रतलाम जिले में आलोट तहसील के गांव अरनिया जहां पर प्राथमिक विद्यालय की शिकायत ग्रामीणों द्वारा घनश्याम और हरीराम द्वारा 181 पर की गई कि स्कूल समय से लग नहीं रहा हैं। स्कूल अधिकतर समय बंद होते हैं जिससे बच्चे समय-समय पर पढ़ने भी नहीं जा पा रहे हैं ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं। स्कूल के हेडमास्टर भी कभी-कभार ही स्कूल आते हैं। ऐसी शिकायत ग्रामीणों द्वारा 181 पर की गई।

विद्यालय का निरीक्षण किया

बता दें कि जिसके पश्चात निरीक्षण करने आए हाई सेकेंडरी आलोट के शंकर लाल शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यहां बार-बार विद्यालय बंद रहता है जहां शिक्षक भी समय से नहीं आते हैं और आते हैं तो बीच में ही विद्यालय बंद करके चले जाते हैं। आज हमने यहां विद्यालय का निरीक्षण किया और जांच में पाया कि विद्यालय पूर्णता बंद है। हमने मौके पर पहुंचकर ग्राम वासियों के सामने पंचनामा बनाया ग्रामवासियों कहना है कि हमारे स्कूल के हेड मास्टर सुबह-सुबह जल्दी आते हैं गांव में और दूध, छाछ साथ लेकर चले जाते हैं जबकि उनका स्कूल का समय रहता है 10:00 बजे पर वह कभी एक बजे आते हैं कभी 12:00 बजे या कभी आते ही नहीं।

कार्रवाई करने के देगें आदेश

ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि बच्चे जो कि देश का भविष्य है उनका ही भविष्य आज अंधकार में है। आज यहां पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के संभाग सचिव महेंद्र बोरिया को भी गांव वासियों ने लिखित में शिकायत दी है महेंद्र जी बोरिया ने बताएं कि वह जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश देंगे।