Loading...
अभी-अभी:

सरवटे होटल ढ़हने के बाद भी सोया निगम प्रशासन, शहर में अभी सेकड़ो इमारतें हैं जर्जर

image

Apr 3, 2018

इंदौर सरवटे बस स्टेण्ड पर शनिवार को हुए एमएस होटल हादसे में जहां दस लोगो ने अपनी जान गंवा दी वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद ताबड़तोड़ निगम अधिकारियों ने अपनी साख बचाने के लिए एक तीन मंजिला जर्जर इमारत को ढहा दिया था वहीं पांच मंजिला इमारत को सील करने की कार्यवाही की थी लेकिन इंदौर शहर में अभी भी सेंकड़ो जर्जर इमारते बाकी है जो इसी तरह के हादसे को न्यौता दे रही है लेकिन निगम अधिकारी अभी भी कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है स्वराज एक्सप्रेस ने जब हादसे वाले क्षेत्र में ही जर्जर भवनों की जानकारी ली तो सरवटे बस स्टेण्ड के आसपास ही पांच जर्जर इमारते है जिनकी सुध अभी तक नगर निगम ने नहीं ली है। 

बता दें कि निगम ने ऐसी 150 से ज्यादा जर्जर भवनों को चिन्हित कर रखा है वह भी तीन साल पहले लेकिन तीन सालो में निगम अभी तक सिर्फ चालीस ऐसे जर्जर मकानों पर कार्यवाही कर पाया ​है बाकि के जर्जर मकानों पर कोई ध्यान ही नहीं दिया गया है। हालांकि इतने बड़े हादसे के बाद निगम अधिकारियो ने चार पांच जर्जर मकान मालिकों को नोटिस जारी किया है।

इस बारे में जब इंदौर निगम अपर आयुक्त से बात की गई तो उनका कहना है की निगम द्वारा समय समय पर जर्जर भवनों पर कार्यवाही की जाती है लेकिन जर्जर मकान मालिकों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगाकर स्टे ले लिया जाता है वहीं कई मकानों में किरायेदार मकान मालिकों के विवाद चल रहे है जिसका वाद विवाद न्यालय में पेंडिंग है जिस कारण निगम कार्यवाही नहीं कर पाता है अब निगम ऐसे सभी जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन पर नियमनुसार कार्यवाही करेंगे हलाकि अब देखने वाली बात होंगी की निगम जर्जर भवनों पर कब तक कार्यवाही करता है।