Loading...
अभी-अभी:

मिलावट खोरों पर सरकार की कार्रवाई का फर्जी संगठन उठा रहे फायदा, कार्रवाई के नाम पर हो रही जमकर वसूली

image

Oct 24, 2019

अज़हर शेख : मिलावट को लेकर प्रदेश सरकार लगातार मिलावट खोरों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन प्रदेश सरकार की इस मुहिम का कुछ फर्जी  संगठन भी फायदा उठा रहे है और कार्रवाई के नाम पर जमकर वसूली कर रहे है। 

दीपावली को लेकर मिठाइयों का निर्माण 
ऐसा ही एक मामला सामने आया इन्दौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में चंदन नगर थाना क्षेत्र के कीमती गार्डन में भंवर लाला नामक हलवाई दीपावली को लेकर मिठाइयों का निर्माण कर रहे थे। इस दौरान वहां पर अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के नाम पर छापेमार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान संगठन ने भवर लाल हलवाई की बनी हुई मिठाई के सेम्पल भी लिए बाकायदा पँचनाम भी तैयारी किया और पेनल्टी के रुपये में पचास हजार रुपये की डिमांड भी कर दी। 

तुलसी सिलावट ने खाद्य विभाग को दी सूचना..
भंवर लाल ने पूरे मामले की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य तुलसी सिलावट को दी। तुलसी सिलावट ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए खाद्य विभाग को सूचना दी, जैसे ही खादय विभाग की टीम को मंत्री के आदेश हुए तुरंत कीमती गार्डन पहुंची और कार्रवाई को अंजाम देने वाले संगठन के कार्यकर्ताओं को चंदन नगर पुलिस के हवाले किया। 

मिठाई कारखानों पर कार्रवाई..
वहीं कार्रवाई को अंजाम देने वाले संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे संगठन को मान्यता है, कार्रवाई करने के बाद सेम्पल की लेकर उसकी जांच खाद्य विभाग को देते है। वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों ऐसी कई कार्रवाई विभिन्न मिठाई कारखानों पर की है। फिलहाल  चंदन नगर पुलिस ने दोनों के आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी, वहीं प्राम्भिक तौर पर बताया जा रहा है कि इस तरह से वसूली करने वाले संगठन के कार्यकर्ताओं पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण होने की उम्मीद है।