Loading...
अभी-अभी:

हरदा : नाली निर्माण को लेकर विधायक के भाई और सीएमओ के बीच विवाद

image

Oct 24, 2019

संदेश पारे : देर शाम भाजपा विधायक कमल पटेल का इंदौर रोड पर पुश्तैनी मकान के बाजू में पक्की नाली निर्माण को लेकर विधायक के छोटे भाई रामशंकर पटेल और सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव के बीच बहस हो गई।दरअसल विधायक के भाई सरकारी नाली के निर्माण होने का विरोध कर रहे थे।जिसके चलते सीएमओ ने नायब तहसीलदार ओर पुलिस बल की मौजूदगी में नाली का निर्माण कराया गया है।

नाली के रास्ते पर अतिक्रमण
नगर के इंदौर रोड पर विधायक कमल पटेल का पैतृक मकान है। जिसके पीछे बाफना कॉलोनी के लोगो ने जनसुनवाई में नाली के रास्ते पर अतिक्रमण होने की शिकायत की थी। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका के द्वारा पक्की नाली निर्माण कर निकासी व्यवस्था की जा रही थी। जिस पर विधायक कमल पटेल के भाई ने विरोध जताते हुए निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को रोका। जिस पर उनके द्वारा सीएमओ को बुलाया गया। जहाँ पर सीएमओ और विधायक के भाई के बीच विवाद की स्तिथी निर्मित हो गई।सीएमओ ने मौके पर नायब तहसीलदार ओर पुलिस बल को बुलाकर नाली निर्माण कार्य कराया। पीछे बसी बाफना कॉलोनी से नपा द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा था। 

सीएमओ से विवाद
इसी दौरान विधायक कमल पटेल के भाई रामशंकर पटेल नाली निर्माण नहीं करने की बात पर सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव से विवाद करने लगे। विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान ने पुलिस बल बुला लिया। मौके पर नाली निर्माण करने के दौरान रामशंकर पटेल का कहना था की कुछ लोगों द्वारा कलेक्टर और सीएमओ पर दबाव डालकर जबरिया मेरे घर के पास नाली बनाई जा रही है। आज हरदा नगर पालिका सीएमओ मोके पर खड़े होकर पुलिस बल बुलाकर नाली निर्माण कर रहे थे। विवाद की बात से इंकार करते हुए रामशंकर पटेल ने कहा की सालों से यहां पर रह रहे है जब यह कॉलोनी की जगह पर खेत था।