Loading...
अभी-अभी:

कैलारसः नकली मसाला व्यवसायी मुकेश मंगल के गोदाम पर छापा, लाखों रुपये का नकली मसाला जब्त

image

Oct 22, 2019

ऋषिकेश शर्मा - कैलारस शहर के बीचों बीच इलाके से नकली मसाला बनानेवाले कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने कैलारस पुलिस की संयुक्त छापेमारी कार्यवाही की। रिहायसी इलाके में संचालित फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में अवैध मसाले तैयार कर, भाटिया के नाम से पेकिंग कर सेल किया जा रहा था। कैलारस शहर के मुकेश मंगल के गोदाम से लाखों रुपये का नकली मसाला जब्त किया गया। इसके बाद उस सामान को जब्त कर सील कर दिया गया।

घातक केमिकल के मिश्रण से बनाये जाते थे मसाले

दिल्ली के व्यवसायी भाटिया ने बताया कि घातक लाल रंग के पाउडर व केमिकल के मिश्रण से बनाया जाता था मिर्च पाउडर। चावल के टुकड़े, पीला रंग व खतरनाक केमिकल से तैयार होता था हल्दी पाउडर। लकड़ी के बुरादे व केमिकल से बनाते थे धनिया पाउडर और उस पर भाटिया की सील लगा कर अवैध रूप से बाजार में खपाया जा रहा था मसाला। मिलावटी माफियाओं की आये दिन धरपकड़ के बाद भी मुरैना जिले के व्यापारी मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।