Loading...
अभी-अभी:

फर्जी डॉक्टरों का फैला मकड़जाल, गरीब आदिवासी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने को मजबूर

image

Sep 25, 2018

सचिन राठौड़ - बड़वानी जिले के पाटी क्षेत्र के ग्राम चेरवी में लगने वाले हाट बाजार में कई झोलाछाप डॉक्टर भी अपनी दुकानें लगाते है लोगों का कहना है कि यहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है, ऐसे डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर होना पड़ता है यहां काम करने वाले स्वास्थ्य रक्षक का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर यहां बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं जब भी कोई सरकारी अधिकारी कर्मचारी दौरे पर आते है तो ये भाग जाते है।

इतने बड़े पैमाने पर चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के धंधे पर स्वास्थ्य विभाग भी नकेल कसने में नाकाम ही नज़र आ रहा है ये डॉक्टर यहां के आदिवासियों की जान से तो खेल ही रहे है वहीं ये इलाज के नाम पर लूट खसोट भी कर रहे है विधायक रमेश पटेल ने बताया कि विधानसभा में इसे लेकर प्रश्न लगाया है साथ ही कलेक्टर से भी इस बारे में चर्चा करेंगे और हो सके तो धरने पर भी बैठेंगे।

मीडिया के बात करने के बाद विधायक की ये प्रतिक्रिया थी तो इतने दिनों से क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया, ये बड़ा सवाल है। प्रदेश सरकार आदिवासी हित मे कई जनकल्याण कारी योजनाए संचालित कर रही है मगर इन योजनाओं का लाभ गरीब आदिवासियों को नही मिल पा रहा है क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव आज भी है वहीं जनप्रतिनिधियों का ध्यान भी इस और नही है।