Loading...
अभी-अभी:

नीमचः भूखंड से अवैध कब्जा हटाने के बदले 10 लाख रूपये मांगने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

image

Dec 19, 2019

विकास कुमार शिंडे - नीमच-नसीराबाद हाईवे पर कलेक्टोरेट के सामने एक भूखंड पर किया गया। अवैध कब्जा पुलिस और प्रशासन की टीम ने हटा दिया। भूखंड के मालिकों को कब्जा सौंपने के बदले जिन लोगों ने दस लाख रूपए की मांग की थी, उन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह ऑपरेशन क्लीन के तहत पहली कार्रवाई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पिछले हफ्ते विडियो कांफ्रेंस में माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस एक्शन मोड पर हैं। मंगलवार शाम अचानक नगरपालिका की जेसीबी, डंपर और ट्रेक्टर के साथ पुलिस का अमला कलेक्टोरेट के सामने स्थित एक भूखंड पर पहुंचा। यहां पर शिवसेना के कथित पदाधिकारी भगत नायक एवं अन्य के द्वारा इस भूखंड पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इस मामले में पुलिस को मुरली मनोहर प्रजापति द्वारा शिकायत की गई थी कि रजिस्ट्री उनके नाम पर है, इसके बावजूद भगतराम नायक एवं अन्य लोगों ने बलपूर्वक भूखंड पर कब्जा कर लिया। यह जमीन करोडों की बताई गई है। प्रशासन ने मुरली मनोहर के आवेदन पर 16 नवंबर को प्रकरण दर्ज कर लिया था।

पुलिस और प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाकर सामान किया जब्त

मंगलवार को नपा की टीम की सहायता से भूखंड की तार बाउंड्री पर लगे झंडे, वहां रखी फर्शियां, पत्थर, लोहे की जालियां आदि उखाड़ कर जब्त कर लिये गए। यहां एक मकान की दीवार पर लिखा हुआ था, यह शिवसेना कार्यालय है। इसी तरह भूखंड पर खड़ी की हुई फर्श पर भी लिखा था। उधर सुबह पुलिस ने भूखंड पर अवैध कब्जे के आरोप में भगतराम नायक और उसके पुत्र हरीश को हिरासत में ले लिया था। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। करीब आधे घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान एसडीएम एसएल शाक्य, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल, केंट टीआई अजय सारवान सहित बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।