Loading...
अभी-अभी:

झाबुआः मेघनगर नम्रता डामोर हत्या कांड की CBI जांच से खुश नहीं पिता मेहताब सिंह

image

Jul 24, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- व्यापम घोटाले से जुड़ी जिले के मेघनगर की रहने वाली मेडिकल छात्रा नम्रता की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर चर्चाओं में है। नम्रता की संदिग्ध मौत की जांच को लेकर क्लोजर रिपोर्ट को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सीबीआई ने नम्रता डामोर की मौत को सुसाइड बताते हुए 30 दिसंबर 2017 को क्लोजर रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए नम्रता के पिता मेहताब सिंह डामोर ने कोर्ट में सीबीआई जांच से असंतुष्टि जाहिर की। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट खारिज होने के बाद नम्रता के पिता मेहताब सिंह डामोर को उम्मीद है कि ईमानदारी से जाँच एजंसियों काम करे तो ही उन्हें न्याय मिल पाएगा, अन्यथा उन्हें न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।

नम्रता डामोर का शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में मिला था

दरअसल, 7 जनवरी 2012 को नम्रता डामोर का शव उज्जैन जिले के कायथा थाना क्षेत्र के समीप रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में मिला था। लंबी जांच के बाद सीबीआई ने इसे आत्महत्या करार देते हुए केस बंद करने की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। यह मामला जून 2016 में एक राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार की नम्रता मामले में रिपोर्टिंग के दौरान मौत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया था। नम्रता की मौत को लेकर लंबे समय से जांच एजेंसियों के चक्कर काट रहे नम्रता के पिता मेहताब सिंह डामोर सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं थे। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट की मांग खारिज होने के बाद मेहताब सिंह डामोर का कहना है कि उन्हें उम्मीद है अब नम्रता की मौत को इंसाफ मिल सकेगा और कहा कि मैं न्यायालय के फैसले का समान करता हूं जो न्यायालय का फैसला आया है।