Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः अपनी ही तीन बेटियों के साथ हैवान पिता तीन साल से कर रहा था दुष्कर्म

image

May 31, 2019

अज़हर शेख- खजराना में शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक पिता अपनी ही तीन बेटियों के साथ तीन साल से दुष्कर्म कर रहा था। वह तीनों बेटियों को तलवार से डराता था, ताकि वे किसी को भी इस बारे में न बताए। छोटी बेटी ने 15 दिन पहले अपनी मां को घटना बताई। उसने इतना डरा दिया कि वह सालभर से किसी को कुछ बता नहीं पाई। जब उसे काफी दर्द होने लगा तो वह मां के सामने आई। उसने कहा कि पिता बड़ी बहनों के साथ भी ऐसा ही करता होगा। बेटी की बात सुनकर मां सन्न रह गई। उसने अपनी 16 और 18 साल की दोनों बेटियों को विश्वास में लेकर पूछताछ की। दोनों ने बताया कि पिता लगातार उनके साथ ऐसा घिनौना कृत्य कर रहा है। वे काफी परेशान हो चुकी है, लेकिन कुछ कर नहीं सकती।

पिता दे रहा था हर समय जान से मारने की धमकी

पिता कहता है कि वह किसी की भी हत्या कर देगा। तुम्हारी मां या 5 वर्षीय छोटे भाई को मार डालेगा। फिर तुम्हारा कोई नहीं होगा। हम उस डर से कभी कुछ बोली नहीं। 15 दिन पहले जब छोटी बेटी ने पिता की घिनौनी हरकतों की पोल खोली तो मां भी उसके खिलाफ हिम्मत नहीं जुटा पाई। अगले दिन उसने हिम्मत कर पति से पूछताछ की तो वह बौखला गया। धमकाने लगा और तलवार से पत्नी पर हमला करने लगा। इस दौरान बेटियों ने बीच-बचाव किया। आखिरकार शाम को पत्नी अपनी बेटियों के साथ थाने पहुंची। उसने टीआई को पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि उसकी 8 बेटियां व 5 साल का एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। पति सभी बच्चियों को झाड़ू-पोंछा करने घरों में भेजता है। रात में जब पत्नी थककर सो जाती है तो वह किसी भी बच्ची को उठाकर तलवार से डराकर दुष्कर्म करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह ठेकेदारी करता है। उसने अपना गुनाह कबूल लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।