May 17, 2019
गणेश प्रसाद विश्वकर्मा- पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के ककरहटी के पास देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पुलिया सी नीचे गिर गई। इस हादसे में कार में एक ही परिवार के लोग मौजूद थे, जिसमें से चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हादसे के बाद से जिला अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों का परिवार ककरहटी की प्रसिद्ध मिठाई रसभरी के विक्रेता महेशा गुप्ता के परिवार के लोग थे। इससे यहां सैकड़ों की संख्या में ककरहटी और पन्ना के लोग पहुंच गए।
विवाह समारोह से वापस परिवार के छह लोग अपने घर ककरहटी लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक गुप्ता का परिवार सतना जिले के नागोद में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कार से गया हुआ था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद परिवार के छह लोग वापस अपने घर ककरहटी लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े 8 बजे उनकी कार ककरहटी के पास स्थित एक पुलिया से नीचे गिर गई। इससे कार में सवार परिवार की चार महिलाओं की तुरंत मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज टल रहा है। मामले की जानकारी लगते की ककरहटी चौकी प्रभारी अमले के साथ मौके पर पहुंच गर्ईं और घायलों व मृतकों को कार से निकालकर जिला अस्पताल तक भेजने की व्यवस्था कराई। बताया गया है कि घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। इससे उनको दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है।