Loading...
अभी-अभी:

घटिया निर्माण की खुली पोल, जगह जगह दिखने लगे गढ्ढे व दरारें

image

Jun 4, 2019

अमित चौरसिया : जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में शरुआत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था जिसकी समय रहते कई बार सम्बंधित अधिकारियो व नेताओं को अवगत कराया गया लेकिन उस वक्त किसी भी नेता या अधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग की गुडवत्ता पर ध्यान नही दिया। जिसका नतीजा आज ये निकला कि कम्पनी ने अभी तक जितना भी रोड बनाया हैं उस रोड में जगह जगह बड़ी बड़ी दरारे और गड्ढे दिखने लगें हैं। जिससे आप अंदाजा लगा सक्ते हैं कि अरबों रूपये की लागत से बनाया जा रहा राजमार्ग निर्माण किस कदर घटिया सामिग्री का स्तेमाल किया जा रहा है।

क्षेत्रीय लोगों के लियें सिरदर्द बना राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करना व कछुआ गति से हो रहा निर्माण क्षेत्रीय लोगों के लियें सिरदर्द बना हुआ हैं। बता दें इस निर्माण की वजह से अबतक करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़े और करीब एक सैकड़ा से अधिक लोग विकलांगता का शिकार हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी उक्त राजमार्ग का निर्माण अच्छी सामिग्री से नही किया जारहा है। बल्कि निर्माण पूर्ण होने से पहले ही घटिया निर्माण की पोल खुलना शुरू हो गई हैं। जगह जगह रोड में दरारें और गड्ढे इस बात को चीख चीख कर कह रहें है हमें घटिया सामिग्री से बनया गया है। जिस से आप अंदाजा लगा सक्ते हो कि किस कदर सरकारी पैसे की कंम्पनी द्वारा होली खेली जारही हैं। बतादे इन गड्डो व दरारों की वजह से दुर्घटनाओं की संभावना अधिक बढ़ती जारही हैं लेकिन उसके बावजूद भी जिमेदार लोगो ने अपनी आँखों पर पट्टी बांध रखी हैं।

घटिया सामग्री से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 
वर्ष 2015 से जीडीसीएल कंपनी ने जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जबलपुर सीमा क्षेत्र के नागाघाटी से मंडला तक 80 किमी का निर्माण कर रही हैं जिसके ऐवज में सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा करीब 252 करोड़ रूपये की भारी भरकम रकम कंपनी को अदा करेगी, अनुबंध के मुताबिक कंपनी को 18 माह में अच्छी गुडवत्ता वाली सड़क बनाकर देनी थी, लेकिन कंम्पनी अवैध उत्खनन एवं जंगल काटने के नाम पर शुरुआत से ही क्षेत्रीय लोगों व वन विभाग के अधिकारियों को दबंगई दिखाती रही। इसी बीच कंपनी ने घटिया सामग्री से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण शुरू कर दिया जिसके चलते कई बार क्षेत्रीय लोगो द्वारा धरना प्रदर्शन, चकाजाम, पैदल मार्च जैसे आंदोलन कियें लेकिन कंपनी ने अपनी दबंगता के चलते किसी की नही चलने दी और घटिया सामिग्री से निर्माण चालू रखा जिसका नतीजा आज ये निकला कि कंम्पनी द्वारा अबतक जितनी सड़क बनाई गई हैं उस में जगह जगह दरारें व गड्ढे नजर आने लगें हैं, जिस से आप अंदाजा लगा सक्ते हैं कि अरबो रूपये की लागत से बनाऐ जारहे राजमार्ग में किस कदर घटिया सामिग्री का स्तेमाल किया जारहा हैं और हुक्मरान कम्पनी पर कार्यवाही करने की जगह चुप्पी साधे हुऐ हैं।