Mar 27, 2020
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज पांच चीनी नागरिक को पकडकर मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार किराए के मकान में रह रहे पांच चीनी नागरिकों को पकडा गया। वह 23 मार्च से अपने आपको कमरे में बंद कर लिया था।
इनके द्वारा अपने आगमन और निवास की सूचना पुलिस या राजस्व विभाग में नही दी गयी थी और न ही इनको पांढुर्णा लेकर आने वाले कंपनी मालिक ने सूचना दर्ज कराई थी। विगत 23 मार्च से इन चीनी नागरिको ने अपने आपको किराये के घर में बंद कर लिया था।
प्रशासन की टीम में शामिल डाक्टर अशोक भगत ने इनके स्वास्थ्य की जांच की और उनमें किसी प्रकार बुखार खांसी सर्दी और श्वास लेने में कोई कठिनाई नही मिली। उनके पासपोर्ट की भी जांच की गयी है। पुलिस नगर निरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुलबांके ने जानकारी दी है कि चीनी नागरिको के पांढुर्णा आने से लेकर अभी तक यहां रहने की गहन जांच कराई जायेगी।