Loading...
अभी-अभी:

एक व्यक्ति के लिए पूरा गांव आया समर्थन में, ट्रांसफर रुकवाने के लिए पहुंचे कलेक्टर के पास

image

Jun 29, 2019

राजेंद्र शर्मा : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में आज एक ऐसा वाकया देखने को मिला जो हर किसी को आश्चर्यचकित कर सकता था और ईमानदारी की एक मिसाल पेश करते हुए एक व्यक्ति के लिए पूरा गांव समर्थन में उतर आया और उस व्यक्ति के ट्रांसफर को रुकवाने के लिए पूरा गांव कलेक्टर के पास पहुंचा और कहा हमारे गांव से नहीं होना चाहिए इनका ट्रांसफर।

राजगढ़ जिले के गांव भाटखेड़ी मैं पदस्थ सहायक सचिव चैन सिंह यादव अपना काम ईमानदारी से करते थे जिसके कारण आज उनके ट्रांसफर हो जाने के बाद उनका पूरा गांव भाटखेड़ी उनके ट्रांसफर को रुकवाने के लिए जिला कलेक्टर निधि निवेदिता के पास पहुंचा और उनसे दरख्वास्त की कि सचिव का ट्रांसफर नहीं होना चाहिए।

वहीं गांव के सरपंच और गाँव के लोगों ने बताया कि गांव के सहायक सचिव ने गांव के लिए बहुत से ऐसे कार्य करवाए हैं जो उनसे पहले रहे किसी भी सचिव ने नहीं करवाए थे, वहीं सचिव लगातार गांव वालों की मदद करते हैं और उनको शासन से आने वाली हर सुविधा को बड़े ही इमानदारी से उन तक पहुंचाते हैं, वहीं जब हम लोगों को उनके ट्रांसफर का पता लगा तो हम लोग उनके ट्रांसफर को रुकवाने के लिए आज कलेक्ट्रेट में आए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि गांव में बहुत अच्छे काम किए हैं जिससे किसी को शिकायत नहीं है वहां पर राजनीतिक दांवपेच से उनका तबादला किया गया है वहीं उन्होंने कहा कि अगर यह तबादला नहीं रुकता है तो हम समस्त ग्रामवासी सपरिवार सहित धरने पर बैठेंगे। वहीं जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने गांव वालों का आश्वासन दिया है कि पूरे मामले को समझने के बाद इसका निराकरण किया जाएगा।